ककरा नाले में मिला महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त
रुद्रपुर। सुरई रेंज के ककरा नाले से पुलिस को एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने सुरई रेंज के कक्ष संख्या नौ स्थित ककरा नाले में एक महिला शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को दी। पुलिस के साथ कंचनपुरी के प्रधान खलील अहमद भी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के रेंज अधिकारी आरएस मनराल, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, वन दरोगा अजमत खान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर मोर्चरी में रखवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शव अर्धविक्षिप्त महिला का है, जो क्षेत्र में मांग कर गुजर बसर करती थी। देर शाम उसे पटरी के किनारे देखा गया था। चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटों के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com