विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर में भागवत कथा का समापन:- सोमवार को होगा पारायण एवं विशाल भंडारा-

खबर शेयर करें


हरगोविंद रावल

“मृत्यु” मृत्यु नहीं महोत्सव बन जाए

परिक्षित भागवत करने से मृत्यु से मुक्त हुए

गंगोलीहाट। विश्व प्रसिद्ध माँ हाटकाली के मंदिर में श्रीमद देवी भागवत के नवे दिन मुख्य यजमान नैन सिंह रावल के सुपुत्र गजजी रावल व कमल रावल ने सपरिवार प्रातः सिद्ध शक्ति पीठ में मंत्रोचार के साथ पंचामृत स्नान व तत्पश्चात देवी पूजन किया । इस दौरान मुख्य पुरोहित दीप पंत व पंकज पंत ने पूजा सम्पन्न कराई । कथा के नवे दिन दोपहर 2 बजे से कथावाचक शाश्त्री मनोज कृष्ण जोशी ने कथा के अंतिम दिन कहा कि परीक्षित की मृत्यु होने के बाद भी व मृत्यु को प्राप्त नही हुए तो इसके बाद उनके पुत्र ने पिता की मृत्यु लोक से तारण के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जिसके बाद परीक्षित की मृत्यु हुई और उनके मृत्यु होने पर महोत्सव का आयोजन उनके पुत्र ने किया तब से पित्रो के तारण के लिए भागवत का आयोजन होने लगा इसी के साथ हाटकाली मे चल रहे श्रीमद देवी भागवत कथा का समापन हुआ।

इधर देर रात्रि 2 बजे तक भजन गायक कमल रावल , अजय रावल , नितिन रावल , सागर रावल ,गोलू रावल , रितेश रावल , हिमांशु रावल के भजनों में भक्त झूमते रहे । सोमवार को प्रातःकाल से ही पारायण व महाभण्डारे का आयोजन होगा और सायं 6 बजे से देर रात्रि तक महाभण्डारा जारी रहेगा जिसमे सभी लोगो से प्रशाद गृहण करने के लिए माँ हाटकाली के मंदिर मे आकर मुख्य यजमान नैन सिंह रावल ने प्रशाद व पुण्य प्राप्त करने की अपील की है ।
फ़ोटो – माँ महाकाली के भजनों का आनंद लेती महिलाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग युवती से छेड़खानी का आरोपी मण्डल अध्यक्ष भाजपा से निष्कासित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119