जागेश्वर धाम में लग रहा श्रद्धालुओं का तांता

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा 20 जुलाई : सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच जागेश्वर धाम में दर्शन व पार्थिव पूजा के लिए श्रद्धालों की आवाजाही बनी रही। मंगलवार को भी क्षेत्र व बाहर से आये श्रद्धालुओं की मंदिर में दर्शन के लिए लाइन लगी। जिसमें कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंदिर के दर्शन किये।

लगातार हो रही बारिश से श्रद्धालों को भी काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। आज मंगलवार को लगभग 350 श्रद्धालों ने भोलेनाथ के दर्शन किये, और 28 पार्थिव पूजाए सम्पन्न हुई। जागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की कोविड परीक्षण सैम्पल भी आज से इकठ्ठे किये जा रहे हैं। जो आरटीपीसीआर के लिए जिला अस्पताल को भेजे जाएंगे। उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि अभी रैंडम सैम्पल लिए जा रहे हैं। यदि किसी मे कोविड सेंटेम पाया जाता है तो कोविड की गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखना अनिवार्य है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119