कूलर के तार में करंट लगने से विवाहिता की मौत

खबर शेयर करें

सितारगंज। वार्ड दो में विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और तहसीलदार ने शव का पंचनामा भरा आरै शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 11 बजे नगर के वार्ड संख्या दो निवासी नाजिम मलिक की पत्नी जेबा (24) घर में फ्रिज व कूलर का तार लगा रही थी। इस दौरान उसे करंट लग गया। परिजनों के अनुसार एमसीबी गिराकर करंट से बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक जेबा बेसुध होकर गिर पड़ी।

परिजन उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेबा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और एसडीएम तुषार सैनी को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में यूकेबीबीए ने किया उत्तराखण्ड ओपन सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर शव का पचंनामा भरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा शव विच्छेदन गृह भेज दिया। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया प्रथमदृष्टया करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वास्तविक स्थिति सामने आयेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119