अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत
हल्द्वानी। बीती शुक्रवार की रात्रि एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस न तो टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन को ढूंढ पाई और मृतक युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस को पूरा 12 घंटे से ऊपर का समय लग गया। शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े 11 बजे महिला पीएसी कर्मियों जब मतदान के बाद लौट रहे थे तभी उन्होंने रामपुर रोड स्थित एक बारात घर के पास युवक सड़क पर लहूलुहान पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीपी नगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में युवक को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक की शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रख दिया। इधर पूरी रात गायब रहने के बाद मृतक के परिजन तलाश करते हुए टीपीनगर चौकी पहुंचे तो उन्हें एक युवक के मौत की सूचना मिली। उन्हें पोस्टमार्टम भेजा गया तो मृतक की शिनाख्त हुई। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी संदीप (17) पुत्र सुरेश राम है। चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हादसा कैसे हुए, इसके लिए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com