नशे की हालत में मिला केमू बस का चालक, वाहन सीज-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 30 दिसंबर । लोधिया चैंक पोस्ट पर वाहन चैंकिग के दौरान हल्द्वानी से बागेष्वर जा रही केमू बस संख्या यूके 02 पीए 0047 जिसमें 20 यात्री सवार थे। वाहन चालक मनोज द्विवेदी पुत्र नरेश कुमार द्विवेदी निवासी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास, दमुवाडूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल नषे की हालत में मिला जिस पर कार्रवाही करते हुए प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत ने बस का चालक को शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर उसकेे विरूद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने बताया कि चैकिंग के दौरान वाहन में सवार यात्रियों की सुविधा हेतु टैक्सी यूनियन से वार्ता कर 03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था कर सकुशल उनके गंतव्य को रवाना किया गया। वही भार से अधिक रेता परिवहन करने पर एक डम्पर सीज करने के साथ ही 04 ट्रको का चालान किया गया।

प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामन्त आरक्षी ललित बिष्ट द्वारा चैकिंग के दौरान लोधिया चौक पोस्ट के पास वाहन संख्या यूके 04 सीए 7864 डम्पर के चालक लक्ष्मण राम पुत्र दीवान राम निवासी धनियाकोट थाना बेतालघाट नैनीताल द्वारा बिना कागजात वाहन चलाने व भार से अधिक रेता परिवहन करते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन व स्कूटी संख्या यूके 01सी 8237 के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर सीज की कार्यवाही की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खनसर घाटी स्थित माईथान पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119