12 लाख 95 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 30 मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू-
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की लगभग 12 लाख 95 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 30 मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए छह हजार शिक्षकों को मूल्यांकन ड्यूटी पर लगाया गया है। मूल्यांकन कार्य नौ मई तक चलेगा और मई अंत तक बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने की संभावना है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य पर बोर्ड की पूरी नजर बनी हुई है। मूल्यांकन कार्य में अनुभवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। गत दिवस 30 मूल्यांकन केंद्रों पर मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को चरणबद्ध मूल्यांकन का तरीका सिखाया और 10-10 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। इसके बाद शिक्षकों ने केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक इंटरमीडिएट में 30 उत्तर पुस्तिकाएं तथा हाईस्कूल में 40 उत्तर पुस्तिका ही जांच सकेगा। उन्होंने कहा कि समय से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न करा लिया जाएगा। मूल्यांकन के बाद परिषद बोर्ड परीक्षाफल में जुट जाएगा। ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थी। आठ जून तक नियमानुसार परीक्षाफल घोषित किया जाना है। परीक्षाफल को लेकर कोई तिथि जारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि मई अंतिम सप्ताह में बोर्ड परीक्षाफल घोषित हो सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com