श्रीमद देवी भागवत के चौथे दिन हाटकाली मंदिर भक्तों की लगी भीड़

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट। हाटकाली मंदिर गंगालीहाट में मंगलवार को श्रीमद देवी भागवत के चौथे दिन मुख्य पुरोहित नैन सिंह रावल के सुपुत्र गजेंद्र रावल ने सपरिवार पूजन कराया। वहीं दोपहर 2 बजे से कथावाचक शास्त्री मनोज कृष्ण जोशी ने कथा का आरंभ करते हुए नवरात्र के विधान को बताया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी नवरात्र विधान करके रावण पर विजय प्राप्त की तथा जगत को मर्यादित होना सिखाया।

वहीं उन्होंने संत ब्राह्मणों की महिमा बताते हुए कहा कि जो संत ब्राह्मण, गऊ व गुरू का विरोध करता है, उसका हर कर्म ऐसा होता है जैसे रात में किया गया हवन। वहीं श्रीमद देवी भागवत में मंदिर के मुख्य पुरोहित पंकज पंत, महेश भट्ट व नरेंद्र पांडे प्रतिदिन मूलपाठ एवं जप कर रहे हैं। वहीं सेवादारों में भावेश रावल, सुमित रावल, राम सिंह, देवा रावल, राकेश रावल, देवेश रावल, दीपू रावल, भागवत रावल, प्रकाश रावल, पप्पू रावल, दीपक रावल, मोहन रावल, ऋषभ रावल, पंडा भीम सिंह रावल, जीवन रावल, विक्रम रावल शामिल रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119