भाजपा जनता प्रशिक्षण वर्ग का चौथा सत्र सुरू-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 29 जून भारतीय जनता प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन आज चौथे सत्र का उद्घाटन अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य, सत्र अध्यक्ष रणजीत सिंह भंडारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए अपने विषय बदली हुई परिस्थितियों में भाजपा का दायित्व भाजपा के वैशिष्ट्य के समझ, विषय पर अपने विचार रखे, चौथे सत्र में बोलते हुए दिनेश आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार वन पार्टी है वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद धारणा हमारे विचार का मूलभूत तत्व है। हम कार्यकर्ता आधारित जन संगठन है कार्यकर्ताओं का निर्माण एवं कार्य पद्धति का विकास हमारी विशेषता है भारत की राजनीति को भाजपा एकमात्र दाल है जिसका विभाजन नहीं हुआ महत्व रंग से नेताओं की महत्वकांक्षी के पीछे भाजपा कार्यकर्ता कभी खड़े नहीं होते परिणाम तो हमारा दिल सदैव संगठित और रहा देशभक्ति हमारे रग रग में बसी है अभी तक है जहां हम पहुंचे वह हमारी मंजिल नहीं परम वैभव बस अपना भी दूर है हमारी घटिया विरुद्ध ना हो इसके लिए 2024 का निर्वाचन हमें जीतना ही होगा।
द्वितीय सत्र में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने अपने विचार रखते हुए सोशल मीडिया की समझ पर बात उन्होंने कहा कि मीडिया संचार का एक साधन है और सोशल मीडिया को संचार का एक सामाजिक साधन कहा जा सकता है सोशल मीडिया कंप्यूटर आधारित प्लेटफार्म है जो लोगों को वर्चुअल समुदाय एवं नेटवर्क की जानकारी प्रदान करता है आज सोशल मीडिया पर कार्य करना एक हुनर है व कला भी है यह वांछनीय है कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता जिसे किसी भी तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको सोशल मीडिया के कुछ बुनियादी समझ होनी चाहिए और इस संबंध में पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम आदि सोशल साइट्स का प्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हमेशा प्रचार प्रसार किया जाते रहना चाहिए और विपक्ष द्वारा फैलाई गई झूठ का भी प्रतिरोध होना चाहिए सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादातर मामलों में निशुल्क होता है हमें सकारात्मक विचारों का निरंतर प्रवाह बनाए रखना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को फॉलो करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए कुंदर परिहार द्वारा हमारा विचार परिवार पर अपने विचार रखे गए उन्होंने कहा कि 1925 में डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करें संघ का मुख्य उद्देश्य अनुशासित संस्कारित व्यक्ति निर्माण करना और संगठित समाज के आधार पर देश को परम वैभव पर ले जाना है इसके लिए संघ ही नित्य शाखा प्रारंभ हुई यह कल बना राष्ट्र के परम वैभव से प्रेरित है मूल प्रेरणा यही है संगठन के सभी आंतरिक व्यवहार और कार्यकर्ताओं के परस्पर संबंध सदा स्नेह पूर्ण रहने का मूल कारण भी समाज विवाद व समाज के प्रति समर्पण का भाव भी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने चतुर्थ सत्र में प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्ध गिनाई उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है पांचवें सत्र को संबोधित करते हुए डीसीबी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि व्यक्तित्व विकास मानव जीवन के लिए हर कार्य में जरूरी है और सामाजिक कार्यों में तो इस की महती भूमिका रहती है भाजपा का लक्ष्य देश का सर्वांगीण विकास है युवा विकास तभी होगा जब इसके लिए राष्ट्रीय सर्वोपरि भाव से जीवन जीने वाले हजारों लाखों कार्यकर्ता समूचे देश में खड़े आज जो भाजपा के लिए कार्य का विशाल स्वरूप हमें दिखाई देता है वह इसी कारण है कि उद्धत लक्ष्य की पूर्ति हेतु अपने जीवन को एक दिशा देकर समर्पित भाव से सांसद जीवन जीने का प्रयास एवं लोक संपर्क लोक सेवा लोक जागरण के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने के अथक और अविरल प्रिया संपूर्ण देश में भाजपा के कार्य के विविध आयामों के माध्यम जान कर रहे हैं व्यक्तित्व विकास के विषय को परिपूर्णता मैं समझना होगा हमारे पार्टी का साधारण सदस्य भी अपने आस-पड़ोस के नागरिकों के लिए एक आकार से नेतृत्व प्रदान करता है ऐसे नेतृत्व करने वाले लोगों का व्यक्तित्व सर्वांगीण ही बनना आवश्यक है वैसे विकास तो होना है पर जो मानसिक विकास है वह होने के लिए विशेष प्रयत्नों की आवश्यकता रहती है हमारी पार्टी में कार्यकर्ता प्रशिक्षण ओ कार्यकर्ता विकास का बड़ा महत्व है क्योंकि अपने स्वयं के विकास के साथ कार्यकर्ता पार्टी के विकास में भी भूमिका निभाता है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान रमेश बहुगुणा ,दीप भगत चंदन सिंह मेहता, प्रोफेसर एसएस पथनी, महेश नयाल, कुंदन लटवाल, विनीत बिष्ट,महिपाल बिष्ट,राजेंद्र कैड़ा,,राहुल वोहरा, महिपाल बिष्ट,सुरेंद्र मेहता त्रिलोक रावत, सौरभ वर्मा गोविंद मटेला, मनोज जोशी,मंडल अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,खड़क सिंह नेगी, भूपाल सिंह रावत,बिशन कनवाल,देवेंद्र नयाल,मनवर सिंह, पूरन रजवार,देवीदत्त शर्मा,विक्रम बिष्ट,हरीश कोटिया, सुरेन्द्र संगेला,संजय डालाकोटी,प्रकाश भट्ट,गोपाल बिष्ट, आनन्द बुधानी,राजेंद्र जायसवाल,त्रिलोक भंडारी,हरीश कनवाल,कैलाश गोस्वामी, धर्मवीर आर्य पूनम पालीवाल, किरण पंत ममता भट्ट, लीला बोरा चंपा पांडे रेखा आर्य निशा बिष्ट निर्मला जोशी प्रेमा मेर, हेमा सुप्याल, अमित शाह शैलेंद्र शाह मोनू,पीयूष कुमार आशीष मुकुल संजय बिष्ट राजेंद्र जयसवाल राजेंद्र कैड़ा अर्जुन बिष्ट भुवन जोशी डीके जोशी राजा खान सलमान अंसारी दीपक पांडे सुंदर भोजक प्रवीण कुमार राजेंद्र प्रसाद रमेश मेर मनोज पंत नरेंद्र प्रसाद घनश्याम भट्ट अजय वर्मा प्रकाश भट्ट सुरेंद्र मेहरा ठाकुर संदीप सिंह लता बोरा, कृपाल बिष्ट, मोहन चौहान नवीन बिष्ट कमल अधिकारी जिले के समस्त पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री सहित अनेक कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com