कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड से खरीदती थी महंगा इलेक्ट्रानिक सामान, महिला ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

कूटरचित आधारकार्ड, पैनकार्ड से महंगे इलेक्ट्रानिक सामान खरीद कर लोगों को चूना लगाने वाली कथित महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि गत 18 मार्च को नगर की पूजा गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता ने कोतवाली बाजपुर में रिर्पोट दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात महिला ने उनके आधार, पैन कार्ड में छेड़छाड़ कर बैंक ऑफ बडौदा की बाजपुर शाखा से एक महंगा मोबाइल, एक फ्रिज बरहैनी स्थित एक दुकान से बजाज फाइनेंस कम्पनी से लोन करा कर खरीदा है। उन्होंने लिखा कि जब उनके खाते से किस्त की रकम कटी तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। पीडि़त महिला ने जब छानबीन की तो पता चला कि किसी बलविंदर कौर पत्नी राजू सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा काजी थाना केलाखेड़ा ने उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर तत्काल आईपीसी की धारा 420 के तहत बलविंदर कौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी।


कोतवाल प्रवीण ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी बलविंदर कौर का असली नाम सिमरन कौर पत्नी राजवीर सिंह निवासी रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा है और सिमरन कौर ही पूजा गुप्ता बनकर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर इलैक्ट्रानिक सामान के लिये लोन स्वीकृत करा कर सामान खरीदा था। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि पूर्व में भी अभियुक्ता सिमरन कौर ने ही स्टार कम्युनिकेशन बाजपुर से एक मोबाइल आशा कौर बनकर बजाज फाइनेंस लिमिटेड से फाइनेंस करा कर खरीदा था। जांच के दौरान जब अमियुक्ता की तलाश की गई तो अभियुक्ता अपने घर से फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश में उसके ससुराल रम्पुरा काजी व मायके भोगपुर थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर में भी दबिश दी। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 30 जून को सिमरन कौर को पुलिस ने दोराहा बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के समीप से फर्जी तरीके से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 लगाते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शर्मनाक...मनचला अर्धनग्न होकर दौड़ा मासूम बच्ची के पीछे, किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुसी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119