युवक के बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर युवती अचानक लापता

युवक द्वारा एक युवती की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने व ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने पर युवती के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पुलभट्टा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही प्रारभ कर दी है।
किच्छा के पुलभट्टा थाना पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त भाई ने बताया कि 10 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे वह खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो उसकी बहन मोबाइल पर किसी युवक से बात कर रही थी। मोबाइल जांचने पर ज्ञात हुआ कि उसकी बहन ग्राम अजीतपुर बरा, थाना पुलभट्टा निवासी एक युवक से बात कर रही थी तथा पूर्व में भी उसके द्वारा कई बार युवक से बात करने पर पकड़े जाने के बाद पीडि़त ने आरोपी के जीजा से शिकायत की थी, लेकिन शिकायत के बावजूद आरोपी लगातार पीडि़त की बहन को परेशान व ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पूछताछ के बाद उसकी बहन ने बताया कि आरोपी युवक के पास उसकी आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो मौजूद है, जिसके चलते आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बना चुका है। भाई ने आरोप लगाया कि बार-बार ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर उसकी बहन घर से अचानक लापता हो गई तथा काफी खोज के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पीडि़त ने थाना पुलिस से लापता बहन को सकुशल बरामद करने तथा आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो हटाने की गुहार लगाई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com