लमगड़ा के धुरासंगरौली गांव में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा विकास खंड लमगड़ा के धुरासंगरौली गांव में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल शामिल रहे श्री कुंजवाल ने कहा हर देश में भाजपा सरकार है आप सब ने पूर्व में कांग्रेस की सरकार को भी आप सभी ने देखा दोनों सरकारों का आकलन सभी ने करना चाहिए कांग्रेस ने हमेशा करीब से जुड़ी हुई योजनाओं और गांव में विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया आज सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का काम किया गरीब और अमीर की खाई बहुत अधिक बढ़ गई ग्रामीणो ने महंगाई से परेशानी बताई और लगातार रोजगार चुने जाने पर विरोध दर्ज किया सरकारी संस्थानों को बेचने पर भी युवाओं ने अपनी बात रखी सभी में भाजपा सरकार के खिलाफ गहरा गुस्सा देखने को मिला कुंजवाल ने कहा मोदी ने झूठ बोल कर के हर बार सत्ता हासिल करने का काम किया उन्हें उदाहरण देते हुए कहा 2014 जब वह लोकसभा का प्रचार कर रहे थे उस समय उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की दृष्टि से कहा था प्रत्येक वर्ष 2करोड़ लोगो को रोजगार के रूप में नौकरी दूंगा अब उनको 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं क्या 2करोड़ युवाओं ने रोजगार पाया इस देश के अंदर यह प्रश्न आज युवाओं के जेहन में है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था महंगाई को रोकने में कांग्रेस हमेशा असफल रही है।

प्रतिवर्ष महंगाई बढ़ती जाती है मोदी ने कहा मुझे मौका मिलेगा तो मैं महंगाई को 2014 से ऊपर नहीं बनने दूंगा उन्होंने यह भी कहा कि आज महंगाई आसमान में है जिस गैस के सिलेंडर को कांग्रेश ₹400 में छोड़ गई थी वही आज 1100 सौ से ऊपर चले गया है दूसरी तरफ डीजल और पेट्रोल के दाम भी आसमान छूने लगे हैं कोई भी खाद्य सामग्री सस्ती नहीं है दाल कोई भी ₹120 प्रति किलो नीचे नहीं बिक रही है मीठे तेल का भी वही हाल है आटा आटा ₹40 किलो चले गया है सारी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं इसलिए मे मोदी को झूठ बोलने वाले की उपाधि दे रहा हूं यात्रा में पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष चायखान पानसिंह वोरा, न्याय पंचायत अध्यक्ष जलना पूरन पांडे , मल्ला सालम प्रभारी रमेश सिंह बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि धूरासंगरौली दयाल पांडे , पूरन पांडे ,आनंद सिंह, महेश पाण्डे,पुष्कर सिंह, ललित पांडे, राधा बल्लभ पांडे, चन्दन सिंह,नवीन कुमार, प्रेम सिंह बगड़वाल, भुवन बिष्ट, प्रेम राम, तारा दतपांडे, चंद्रबलम पांडे,भान देव, गोपाल राम,जगत राम, भुवन राम,कीसन राम, गोपाल राम, आनंदी देवी, तारा देवी,हेमा देवी,कमला देवी,नन्दी देवी, सहित आदि लोग शामिल थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119