ट्रक से कुचली महिला की हुई शिनाख्त, क्लीनिक में करती थी काम

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। सड़क हादसे में मृत महिला की शिनाख्त हो गई है। महिला अमरिया चौक के पास क्लीनिक में काम कर घर लौट रही थी। परिजनों ने महिला की शिनाख्त मनु (35) पत्नी राजवीर निवासी वार्ड एक के रूप में की। सोमवार को सुबह अमरिया चौक में खड़ी महिला को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर रौंद दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि मनु रोजाना अमरिया चौक के पास एक क्लीनिक में काम करने जाती थी। वह 11 बजे लौटती थी। सोमवार को देर तक घर नहीं लौटी तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।

वह क्लीनिक गए। वहां सीसीटीवी में महिला क्लीनिक से बाहर जाते दिखी। परिजनों ने सोशल मीडिया में महिला की फोटो डालकर गुमशुदी दर्शाई। सोमवार की देर रात हादसे कि जानकारी मिलने पर मृतका की शिनाख्त मनु के रूप में की गई। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मनु के दो पुत्र और एक पुत्री है। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से ट्रक को ट्रेस कर लिया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनी झील में तैरता मिला पनुवानौला के युवक का शव, आठ अक्टूबर से था गायब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119