महिला शिक्षिका का अंकपत्र मिला फर्जी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नियुक्ति पाने का एक और मामला पकड़ में आया है। शिक्षा मित्र के पद पर तैनात एक महिला शिक्षिका के स्नातक का अंकपत्र जांच में फर्जी पाया गया है। विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालंगवाड़ी में तैनात एक महिला शिक्षा मित्र के स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र जांच के लिए ‘दि ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड’ को भेजा गया था। जांच के दौरान महिला शिक्षा मित्र का अंकपत्र व रजिस्ट्रेशन दोनों फर्जी पाए गए है। विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है।


प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक हरीश रौतेला ने बताया कि महिला शिक्षा मित्र को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर शिक्षिका द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो विभागीय नियमों के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि
दो शिक्षकों के प्रमाणपत्र पूर्व में मिल चुके है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119