गंगोलीहाट के नवनियुक्त थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने की बैठक-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
व्यापार संघ , टैक्सी चालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता रहे बैठक में मौजूद –
होटल व ढाबों में नहीं पीने दी जाएगी शराब-
गंगोलीहाट के नवनियुक्त थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने रविवार को थाना परिसर में व्यापार संघ ,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की । बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाना उनकी प्राथमिकता होगी वहीं उन्होंने कहा कि होटल व ढाबों में शराब पीने और पिलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों के स्टंट करने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पालन न करने पर टैक्सी वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । वही बैठक में व्यापार संघ सहित मौजूद तमाम लोगों ने कहा कि टैक्सी वाहन चालक अपने-अपने स्टैंड से ही यात्रियों को बैठाऐंगे व उतारेंगे और अनावश्यक टैक्सी वाहनों का बाजार में आना पूर्ण रूप से बंद किया जाए साथ ही जिन व्यापारियों के प्राइवेट वाहन हैं वह नियत टैक्सी स्टैंड पर ही खड़े हो । वही व्यापार संघ ने थानाध्यक्ष से मांग की कि गंगोलीहाट की यातायात व्यवस्था सर्वाधिक पोस्ट ऑफिस लाइन में खराब है वहां की दुकानों के सामने अधिकांश समय प्राइवेट वाहन खड़े रहते हैं जिस कारण भी उक्त रोड में दिनभर समय-समय पर जाम की समस्या रहती है । इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में उठी सभी समस्याओं पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा । बैठक में थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ,व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सिंह धानिक ,उपाध्यक्ष हितेश खाती ,कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र उप्रेती, संरक्षक किशन चंद्र उप्रेती, वरिष्ठ व्यापारी कल्याण सिंह धानिक, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश रावल ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,शंकर सिंह भाटिया, महेश पथनी, पुष्कर सिंह भंडारी, ललित सिंह बोहरा ,विनोद सिंह बोरा, ललित मेहरा, हेमंत वर्मा उर्फ सोनू ,रवि पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com