गुलदार हमले में मृतका गुड्डी देवी के परिजनों को विधायक ने सौंपा दो लाख का चेक-
एसआर चन्द्रा
भिकियासैंण। सल्ट के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने ग्राम कूपी में गुलदार हमले में मृतका गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह के घर में परिजनों से मिलकर शोक सवेंदना व्यक्त कर गहरा दुख जताया। साथ मे पहुंचे डीएफओ अल्मोडा़ महातिम यादव ने घटना का जायज़ा लिया। वन विभाग की ओर से दो लाख रुपये से अधिक का चेक परिजनों को आर्थिक सहयोग के तौर पर दिया। मालूम हो कार्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे सल्ट के कूपी गांव में एक अधेड़ महिला को गुलदार ने अपना शिकार एक सप्ताह पूर्व बना लिया था। महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ था। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
सल्ट के कूपी गांव निवासी गुड्डी देवी (59) पत्नी महेश सिंह मंगलवार को जो जंगल में अपने मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी। काफी देर तक गुड्डी देवी वापस नहीं आई तो उनके पति महेश सिंह उन्हें दोपहर जंगल में ढूंढने गए, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद महेश वापस आ गए। देर शाम तक गुड्डी देवी के वापस ना आने की बात कही तो परिजनों को चिंता हुई किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीण एकत्र होकर फिर जंगल की ओर गए। जंगल में एक जगह पर गुड्डी देवी द्वारा काटी गई घास का ढेर देखा गया। पास में ही खून भी पडा़ हुआ था। महिला के कपडे़ और टूटी हुई चूिडयों को देख ग्रामीणों ने करीब आधा किमी क्षेत्र में कांबिंग की। खोजबीन के दौरान करीब आधा किलोमीटर दूर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव देखकर परिजनों और ग्रामीणों के हाथ- पॉव फूल गए। गुलदार महिला के शरीर के अधिकांश हिस्से को पूरी तरह खा चुका था। बताया गया कि गुलदार ने महिला के पांव, छाती और गर्दन को पूरी तरह खा लिया था। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। गुड्डी देवी की चार बेटियां और एक बेटा है। सभी का विवाह होे चुका है। पति और उनका बेटा गांव में ही खेती का काम करते हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग लगातार पिंजरे लगाकर गश्त कर रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com