अपराधियों पर चल रहा है अल्मोड़ा कप्तान का हंटर, आठ वर्षों से फरार आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लंबे समय से लुका छुपी का खेल खेल रहे 5000/रु0 ईनामी अभियुक्त को द्वाराहाट पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा
आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा जो करीब 8 वर्ष से फरार चल रहा था, जिसे माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट महोदय द्वारा दिनांक 25.04.2014 को भगौडा (मफरूर) घोषित किया गया था तब से लगातार फरार चल रहा था।


प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000/- का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर उप नि0 अवनीश कुमार* के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को दिनांक 30.12.2022 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके गृह जनपद झज्जर हरियाणा रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को *दिनांक 31.12.2022 को उसके निवास स्थान ग्राम बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर, रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दर्दनाक दुर्घटना...सिर धड़ से अलग,शरीर से हुए कई टुकड़े -छह युवक-युवतियों की मौत


थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीमे अभियुक्त के जनपद झज्जर हरियाणा भेजा जा चुकी थी लेकिन अभियुक्त हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था। जिसे इस बार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम मे
. उप नि० अवनीश कुमार चौकी प्रभारी बम्बालीपोखर थाना द्वाराहाट

  • का0 चन्द्र प्रकाश चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट
    का0 नन्दकिशोर भट्ट चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119