झाड़-फूंक करने आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ कारण स्पष्ट
खटीमा। झाड़-फूंक करने आए पीलीभीत निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, यूपी के पीलीभीत जिले के जहानाबाद गेहलुईया एमई ग्राम निवासी सगीर अहमद (60) पुत्र अली हुसैन ईंट भट्टों में ठेकेदारी करने के साथ झाड़-फूंक का कार्य भी करते थे। शनिवार की देर शाम वे खटीमा क्षेत्र के बरी अंजनिया टेड़ाघाट गांव में सचिन राणा के घर उनकी पत्नी नगीना का इलाज करने पहुंचे थे, जो लंबे समय से लकवा रोग से पीड़ित थीं।
देर शाम खाना खाने के बाद सगीर अहमद वहीं सो गए। रविवार सुबह जब गृहस्वामी ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे। इस पर ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश पासी को सूचना दी गई। सूचना पर 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और सगीर अहमद को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर महिला उपनिरीक्षक रुबी मौर्य अस्पताल पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, इसलिए बिसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर अपने गांव रवाना हो गए।
मृतक अपने पीछे तीन पुत्र — शकील अहमद, अकील अहमद, दिलशाद, और दो पुत्रियां फिराजन व नेहा को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, जेबीआईटी छात्र की मौत, दो गंभीर