बड़ी खबर… भ्रष्टाचार के आरोपों से हटाए गए उद्यान निदेशक बवेजा के स्थान पर आईएएस रणवीर चौहान को दी जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

देहरादून। भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाए गए उद्यान विभाग के निदेशक रहे बवेजा के स्थान पर उद्यान विभाग की जिम्मेदारी अब आईएएस रणवीर चौहान को दी गई है। वे वर्तमान में कृषि विभाग के अपर सचिव भी हैं।


उद्यान विभाग की तमाम योजनाओं को लेकर बवेजा पर सवाल खड़े होते रहे हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए बवेजा को निलंबित कर दिया था। उस पर उत्तरकाशी की एक नर्सरी को अनैतिक लाभ पहुँचाने का आरोप था।शासन में अपर सचिव रणवीर चौहान को उद्यान निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है। सचिव दीपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थाईलैंड में चमकी रानीखेत की प्रज्ञा जोशी, विश्व जुजित्सु चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक


दो दिन पूर्व डा० हरमिन्दर सिंह बवेजा निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखण्ड को निलम्बित करते हुए उन्हें आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी के कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119