गौशाला के सेवक को मदद की दरकार, डीएम नैनीताल से लगाई गुहार

खबर शेयर करें

लालकुआं। गौशाला बनाकर गौ सेवा में लगे गौरी शंकर गौ-लोक धाम शीशम गुजिया नंबर दो शांतिपुरी लालकुआं नैनीताल निवासी  शंकर दत्त भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर गौशाला में निरीक्षण करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी उम्र 65 वर्ष है, जो वर्ष 2010 से निरंतर गौशाला बनाकर गौ सेवा का कार्य कर रहे हैं। बताया कि वर्तमान में उनकी गौशाला में 52 गोवंश हैं।

जहां लोग प्रतिदिन वृद्ध, विकलांग एवं बीमार गोवंश को गौशाला के बाहर  छोड़कर चले जाते हैं और वह भी क्षमता के अनुसार उनको आसरा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से चारा इत्यादि की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने जिला अधिकारी से गौशाला का निरीक्षण कर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है, जिससे गौ सेवा करने में उनको कठिनाई न हो। उन्होंने बताया है कि अभी तक वह बिना किसी सहयोग के यह कार्य कर रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119