जनजाति आयोग की अध्यक्ष का राय निवास पर भव्य स्वागत
सितारगंज
मजाहिर खान
जनजाति आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा लीलावती राणा के प्रथम बार सितारगंज पहुंचने पर एमपी चौक पर भव्य स्वागत हुआ महिला मोर्चा की महिलाओं ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय के नेतृत्व में कार्यवाहक अध्यक्षा का भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को दोपहर अचानक जनजाति आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा लीलावती राणा एमपी चौक के निकट राज निवास पर पहुंची जहां उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने महिला मोर्चा कार्यकर्तियो के साथ मिलकर भव्य स्वागत किया इस दौरान सुमन राय ने कार्यवाहक अध्यक्षा का तिलक लगाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान स्वागत में स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
स्वागत समारोह के दौरान जनजाति आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा लीलावती राणा ने बताया कि सरकार जनजातियों के लिए विकास के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि जनजातियों से जुड़े जो भी मामले होंगे वह सरकार के समक्ष रखकर उनका निराकरण कराया जाएगा। वही बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ है उन्होंने कहा मातृशक्ति बोधामी सरकार ने और ताकत दी है उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार महिलाओं का सम्मान करती है उन्होंने कहा लीलावती राणा को जनजाति आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने पर उन्होंने धामी सरकार का धन्यवाद दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com