9 नवम्बर से शुरू होगा बिकास खण्ड स्तरीय स्याल्दे में खेल महाकुंभ-

Ad
खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण। खेल व युवा कल्यांण प्रांन्तीय रक्षक दल स्याल्दे
द्वारा स्याल्दे बिकास खण्ड में
ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन स्याल्ले के खटलगांव खेल मैदान में
9 नवम्बर से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है,
जिसकी बिभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
प्रतियोगिता में ब्लाक के अंण्डर 14, अंण्डर 17 व अंण्डर 21आयु बर्ग में कबड्डी,खो खो,बालीबाल,फुटबाल,ऐथलैटिक में 100 मीटर 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर,के अलावा लम्बी कूद,ऊंची कूद,चक्का गोला,भाला व रिले रेश कोई भी ग्रामीण युवा प्रतिभाग कर सकता है
कोई भी प्रतिभागी टीम स्पर्धा के अलावा दो इबैंन्ट में भाग ले सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चैत्र नवरात्रि -मां वैष्णो देवी की अटका आरती होती है बेहद खास, ऑनलाइन बुकिंग कराना आवश्यक

ब्लाक समन्वयक यशपाल बिष्ट ने बताया कि
आयोजन में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगी आयु से सम्बंन्धित प्रमाण पत्र व आधार कार्ड तथा फोटो ग्राफ
शीघ्र अपने बिध्यालय या ब्लाक मुख्यालय में जमा करने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119