मुक्तेश्वर पुलिस को मिली कामयाबी भारी मात्रा में चरस पकड़ी
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन किलो से अधिक चरस बरामद की है। चरस की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निदेॅश दिए है। इसी के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षक एवं थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कल देर रात मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान हरीनगर नरटोला जिला नैनीताल निवासी दो व्यक्तियों को 3 किलोग्राम अवैध चरस के साथ धानाचुली बैंड (मुक्तेश्वर) के पास से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना मुक्तेश्वर में 12/2021, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल जीवन नाथ,कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com