नवरात्र में मां हाटकाली के दर्शनों के लिए लगा तांता

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
सोमवार को महाअष्टमी के पर्व पर मां हाटकाली मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई । धीरे धीरे दिन की शुरुवात के साथ मां हाटकाली के दर्शनों के लिए तांता लगना शुरू हुआ । लोगो ने महाअष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद माता से मनौतियां मांगी । मां के दर्शनों को कुमाऊं भर के दर्शनार्थी पहुंचे ।

उसके बाद गंगोलीहाट नगर में लोग विशाल मेले में खरीदारी करने के लिए पहुंचे । मेले में बाहरी दुकानदारों की दुकानों में खासा भीड़ दिखी । जिससे बाहर से आए दुकानदारों के चेहरे खिले रहे । इस समय गांव घरों में फसल व घास काटने का काम भी चरम पर है उसके बावजूद मां हाटकाली के मेले में महिलाओं की खासा भीड़ देखने को मिली । मेले में शांति व्यवस्था के लिए थाना पुलिस दिन भर डटी रही ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119