घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो सगे भाईयों को तमंचे व कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो सगे भाईयों को तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र की कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी गुरूवार की रात पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को लेकर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मानपुर रोड स्थित नौगजा मजार को जाने वाले रास्ते पर झाडिय़ों के बीच में बैठे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ पूछताछ कर तलाशी ली तो दोनों के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक 315 बोर तथा दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वये को सगे भाई बताते हुए अपना नाम मोहम्मद साहिल व दूसरे ने अपना नाम राहिल पुत्रगण शकील अहमद निवासी मौहल्ला पक्काकोट थाना काशीपुर बताया। एसआई बुधानी ने बताया कि दोनों सगे भाई है और दोनों शातिर अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुकदमों की पैरवी व कोर्ट कचहरी में काफी पैसा खर्च हो गया। इसी गम में दोनों को शराब की लत लग गई। बताया कि दोनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त साहिल ने बताया कि वह तीन मुकदमों में पहले भी जेल जा चुका है।

पॉक्सो एक्ट के मुकदमें में उसे आजीवन कारावास की भी सजा हो गई है, उस मुकदमे में वह जमानत पर है। राहिल को अपना सगा भाई बताते हुए कहा कि इस पर भी तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों ने एकसाथ बताया कि 6-6 मुकदमों की पैरवी में काफी पैसा कोर्ट कचहरी में खर्च हो जाता है इसी गम में दोनों को शराब की लत लग गई और लोगों से उधार में शराब पीने लगे। बताया कि कोई काम धंधा नहीं होने तथा रोज ही सुबह शाम शराब पीने के कारण हम दोनों पर लोगों का काफी उधार हो गया था इसलिए हम दोनो पैसे की किल्लत दूर करने के लिए अब काशीपुर में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। एसआई बुधानी ने बताया कि पकड़े गए दोनो युवक दबंग प्रवृत्ति के हैं जिनकी आए दिन लडऩे झगडऩे, लोगों को धमकाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी परंतु दोनो के भय के कारण इनके खिलाफ कोई पुलिस में शिकायत नहीं कर पा रहा था। बताया कि अभियुक्त साहिल के द्वारा जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उक्त संबंध में रिपोर्ट उच्च न्यायालय को प्रेषित कर जमानत निरस्त कराई जाएगी। पुलिस ने दोनों का विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय पेश किया। जहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के आलावा एएसआई प्रकाश बोरा, हेड कांस्टेबल रणजीत प्रसाद आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119