वीडियो बना रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें

फरीदाबाद। जिले में ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पर वीडियो बना रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उनकी पहचान लवेश और कुणाल राणा के रूप में हुई और वे 16-17 साले के थे।

दोनों सुभाष कॉलोनी में रहते थे। लवेश 10 वीं और कुनाल नौवीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों शाम को कॉलोनी से सटी रेलवे लाइन पर टहल रहे थे और ईयरफोन लगाकर वीडियो बना रहे थे। उसी वक्त वे दिल्ली से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गयेे और उनकी जान चली गयी। पुलिस के अनुसार मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर शव की पहचान हुई। जीआरपी ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं। ये दोनों बच्चे मूल रूप से उत्तराखंड के थे और यहां अपने परिवार के साथ रहते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी पर केस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119