बेरोजगार युवक ने जंगल में लगाई फांसी:-बिजरानी रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में लगाई फांसी

खबर शेयर करें

रामनगर।एक बेरोजगार युवक ने रानीखेत रोड स्थित थपली बाबा मजार के समीप कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मौत खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर कोतवाल आशुतोष कुमार, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई मनोज कुमार नयाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे।शव को पेड़ से उतारकर सरकारी अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचित कर दिया।24 वर्षीय सोनू बिष्ट पुत्र उमेश बिष्ट निवासी शिल्पकार बस्ती लखनपुर का रहने वाला था। मृतक का भाई वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड चंदन बिष्ट है। जबकि मृतक भी सीटीआर निदेशक के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर था लेकिन वर्तमान एक साल से बेरोजगार था। मृतक मां देवकी देवी बीमार है और चारपाई से उठ नहीं पाती है। वहीं बहन तुलसी की शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की दोपहर से लापता था, काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला।

शुक्रवार की शाम के समय थपली बाबा मजार के एक पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिला। युवक की मोत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि युवक ने दो से तीन बार सेना भर्ती दी थी, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया। बेरोजगारी की वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था और हाल ही में उसने अपने एमकॉम सहित अन्य प्रमाण पत्रों को फाड़ दिया था।उन्होंने बताया कि पंचनामा भरकर शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही शनिवार की सुबह की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119