महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल, फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

खबर शेयर करें

एक विधवा महिला ने एक किसान परिवार के युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए। आरोपी महिला लगातार अपनी मांग बढ़ती रही, जिससे परेशान होकर युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की सक्रियता के चलते उसकी जान बच गई। पूरा मामला संज्ञान में आने पर परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक किसान है तथा खेती किसानी से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बताया कि उसका युवा पुत्र करीब एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक विधवा महिला के संपर्क में आया। जिसके द्वारा उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया गया। पीड़ित किसान का कहना है कि महिला ने उसके पुत्र से रकम ऐंठना शुरू किया। शुरू शुरू में उसके पुत्र द्वारा पेटीएम, गूगल पे आदि से उसको रकम दी जाती रही, जिसके बाद उसकी मांग लगातार बढ़ती रही। पुलिस ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बीस लाख रुपये की साइबर ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119