युवक ने डिप्रेशन में आकर लगाई फांसी -पारिवारिक कलह से था परेशान
बागेश्वर। डिप्रेशन में आकर 33 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार काफलीगैर तहसील के पाना असों निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह पारिवारिक मामले को लेकर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। शुक्रवार की रात राजेंद्र ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र दिल्ली में नौकरी करता है, उसके दो बेटे हैं ।
बताया गया कि राजेंद्र की पत्नी दिव्या बागेश्वर जिला मुख्यालय में किराए में रखने की जिद कर रही थी, लेकिन राजेंद्र उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने की बात करता था। पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए पिछले एक सप्ताह पूर्व ही वह घर आया हुआ था। ससुरालियों व पत्नी की जिद के आगे राजेंद्र कमजोर पड़ गया। कुछ दिन पूर्व दिव्या एक बेटे को लेकर घर से दिल्ली चली गई, एक बेटा राजेंद्र के पास रह रहा था। परिवारिक कलह में उलझे राजेंद्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक के माता पिता का बेटे के इस प्रकार मौत होने से रो-रोकर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com