दो महिलाओं सहित धोखाधड़ी में लिप्त तीन भू-माफिया गिरफ्तार 

Ad
खबर शेयर करें

देहरादून।लंबे समय से भूमि की धोखाधड़ी में लिप्त दो महिलाओं सहित चार वांटेड भू- माफियाओं के खिलाफ दून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा है। गिरोह के गैंगलीडर और दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी से सम्बंधित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 

एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में भूमि संबंधी अपराधों में लिप्त भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए इस प्रकार के अपराधों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी नीरज शर्मा पुत्र महेश चन्द शर्मा निवासी सी- 2 कासा टैरेजा अपार्टमेन्ट कैनाल रोड देहरादून, हाल पता 1-गोपाल विहार डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड रायपुर, देहरादून,आशु शर्मा पत्नी नीरज शर्मा, अंजली शर्मा पत्नी दिनेश चन्द निवासी मौहल्ला किला पुरानी सब्जी मण्डी काशीपुर, उधमसिंह नगर और कु.ज्योति पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार निवासी लेन नं.-2 शिवगंगा एनक्लेव डाण्डा लखौंड थाना रायपुर, देहरादून के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रभावी शिकंजा कसा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी समारोह में आए स्कार्पियों वाहन ने महिला को मारी टक्कर, हुई मौत

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वे सभी अभियुक्त पिछले काफी समय से भूमि धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त थे।उनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी के सम्बंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं।इसी क्रम में गैंग में शामिल 2 महिला सहित 4 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मु.अ.सं.–144/25 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गरुड़ में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद  

एसएसपी द्वारा पंजीकृत मुक़दमें में त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए थे।निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व के थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मुकदमें में वांटेड गैंगलीडर नीरज शर्मा सहित आशु शर्मा और कुमारी ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119