तोताघाटी में दर्दनाक हादसा: देहरादून के तीन युवकों की मौत, पिकअप 250 मीटर गहरी खाई में गिरी

खबर शेयर करें

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तोताघाटी के पास पेंट से लदी एक पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार देहरादून के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

देवप्रयाग थानाध्यक्ष एल. एस. बुटोला ने बताया कि डोईवाला, देहरादून निवासी बबली कौर सोमवार सुबह पुलिस चौकी बछेलीखाल पहुंचीं और अपने बेटे मोहन सिंह (25) पुत्र तारा सिंह की गुमशुदगी की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपने साथी प्रवीण राठौर (25) पुत्र दिनेश कुमार — जो वाहन स्वामी भी था — और ताराचंद्र (24) पुत्र सुरेश चंद्र के साथ 25 अक्तूबर की रात एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआंवाला (देहरादून) से गोपेश्वर के लिए निकले थे। तीनों को 26 अक्तूबर की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सोशल मीडिया की रील देखकर रची चेन स्नैचिंग की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

परिजनों के अनुसार, मोहन सिंह का फोन कल सुबह से नहीं लग रहा था और अब स्विच ऑफ आ रहा था। अंतिम लोकेशन लालतप्पड़ चौकी से साकनीधार के आसपास मिली थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा महिला को 3 वर्षीय पुत्री सहित सकुशल बरामद किया

सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल पुलिस टीम और परिजनों के साथ साकनीधार पहुंचे। तलाश के दौरान तोताघाटी के पास सड़क के किनारे दो पैराफिट टूटे हुए दिखाई दिए। नीचे झांकने पर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में पिकअप वाहन के पुर्जे और एशियन पेंट्स का सामान बिखरा हुआ मिला।

तत्काल सूचना पर एसडीआरएफ व्यासी की टीम को मौके पर बुलाया गया। राहत और बचाव कार्य के दौरान खाई से तीनों युवकों के शव बरामद किए गए। शवों की पहचान मोहन सिंह, प्रवीण राठौर और ताराचंद्र के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के एनएसएस स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित

पुलिस ने शवों को खाई से निकालकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि वाहन तेज रफ्तार में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरा।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119