तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास प्रबंधक समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न

खबर शेयर करें


संकुल लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखन मंडी में संपन्न हुआ, प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान, बाल अधिकारों,बाल संरक्षण, सामाजिक संप्रेक्षा, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन विकास समिति के गठन की आवश्यकता एवं महत्व ,स्थानीय प्राधिकारी के उत्तरदायित्व, परिवेश में संसाधनों की उपलब्धता, स्कूल मेपिंग, बाल गणना, नामांकन एवं अन्य विभागों से समन्वय, पीएम पोषण योजना के संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की भूमिका, स्वच्छता और बाल स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा कार्यक्रम, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य, आपदा प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा, साइबर क्राइम ,समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना आदि बिंदुओं पर चर्चा पर के माध्यम से तीन दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया |
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया तथा आस्वस्थ किया गया कि लिए गए प्रशिक्षण का उपयोग सभी सदस्य छात्र एवं विद्यालय हित में अपने-अपने विद्यालयों में करेंगे |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव ,डिकर सिंह पडियार एवं अमित जोशी रहे|


प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी श्री देवेद्र कुमार जोशी प्रधानाचार्य रा० इ० का० दौलतपुर रहे|
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के रूप में निर्मला रूवाली,उमा कार्की,किरण गुणवंत, भावना मेवाड़ी ,सुरेश चंद्र जोशी ,तनुजा मेलकानी, नारायण सिंह बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, हुस्न वानो, अनुराधा सक्सेना ,सीमा देवी, चंपा त्रिपाठी ,लक्ष्मी देवी, शोभा शर्मा ,चंद्रशेखर ,नीरू खेतवाल, वीना शर्मा, शिवेंद्र टम्टा, उषा पांडे ,अब्दुल नवी, राजेंद्र सिंह, शारदा देवी, हरीश सिंह धोनी आदि उपस्थित थे|

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी निलंबित

डिकर सिंह पडियार
प्रभारी
न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119