छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल व कोचिंग -आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें

छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने स्कूल और कोचिंग जाने से मना कर दिया। अब वह दोनों स्थानों पर जाने से डर रही है। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस मामले में सोमवार को पीड़ित की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रुद्रपुर के थाना निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी हाल में ही 12वीं कक्षा में प्रवेश लिया है। बीते 24 मार्च की शाम साढ़े चार बजे उनकी बेटी आजाद नगर में कोचिंग पढ़ने जा रही थी। कुछ देर बाद बेटी घर पहुंच गई और उसने स्कूल और कोचिंग जाने से मना कर दिया। जब उन्होंने वजह पूछी तो बेटी ने बताया कि काफी समय से स्कूल और कोचिंग जाते-आते दौरान ट्रांजिट कैंप निवासी अमल गोल्डी नाम का युवक बेटी से छेड़छाड़ करता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा : लापरवाह चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, बाइक सीज, डीएल निरस्त

आरोप है कि 24 मार्च को कोचिंग जाते दौरान युवक ने बेटी से छेड़छाड़ की और रुपये देने की बात कहकर साथ चलने के लिए कहा। इस कारण उनकी बेटी डर गई और कोचिंग भी जाना छोड़ दिया है। कुछ दिनों में उसका स्कूल भी शुरू हो जाएगा। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119