सड़क किनारे खड़ा ट्रक जलकर राख-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कांडा रोड पर घिघारूतोला में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लग गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ट्रक जल कर खाक हो गया। हालांकि ट्रक में घटना के समय कोई बैठा नहीं था और सामान आदि भी नहीं था। फायर सर्विस ने आग को आसपास के घर और जंगलों में फैलने से बचा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बुधवार को दोपहर लगभग पौन दो बजे कांडा रोड पर घिंघारूतोला के समीप खड़े ट्रक की सूचना डीसीआर में पहुंची। फायर सर्विस के वाहन उस दिशा को दौड़ गए। हालांकि फायर की पहुंचने से पहले ट्रक जलकर खाक हो गया।

फायर अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि उन्हें लगभग डेढ़ बजे सूचना मिली। तत्काल टीम रवाना हुई। आधे घंटे से पहले वहां टीम पहुंच गई। ट्रक संख्या यूपी- 32-1873 में आग लगी थी। आग को पंपिंग करके पूर्ण रूप से बुझाया गया। पास की दुकानों और आवासीय मकानों की तरफ आग को फैलने से रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी घटना टल गई है। घटना की जांच की जा रही है। टीम में एएफएम गणेश चंद्र, रविंद्र भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, चंद्र प्रकाश आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119