533 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, दो मोटर साइकिल भी जप्त
किच्छा। थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 533 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभिक्तों से दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है पुलभट्टा पुलिस द्वारा देर रात की गई सघन चेकिंग अभियान के दौरान मोटर साइकिल में सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार भागने लगे, पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो मोटर साइकिल सवारों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम बेथम नौगांव थाना शाही जिला बरेली से चेकिंग के दौरान 280 ग्राम अवैध इसमें बरामद की गई है जो की मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25 डीवी 6223 से स्मैक ले जाने का काम कर रहा था जबकि दूसरा अभियुक्त अलम पुत्र राजा रहीम निवासी खरसैनी थाना शाही जिला बरेली से 253 ग्राम स्मैक बरामद की गई तथा इस अभियुक्त से मोटरसाइकिल यूपी 25 एक्स 2422 बरामद की गई है जबकि तीसरा अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र जगतपाल निवासी ग्राम बलिया धानेरा थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली भागने में सफल रहा पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभिकयों को जेल भेज दिया है जबकि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है फुल भट्टा पुलिस इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी तथा नशे के कार्य में लिप्त लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। वहीं पुल भट्टा पुलिस ने बगैर हेलमेट व बिना कागज की मोटरसाइकिल टुकटुक चला रहे वाहनों के खिलाफ भी सगन चेकिंग अभियान चला रखा है जिसके तहत पुलिस द्वारा कल 11 लोगों का चालान कर ₹5000 जुर्माना वसूला गया है तथा एक टुकटुक को सीज कर दिया गया है।
वही किच्छा पुलिस द्वारा ग्राम बंडिया के पास जंगल में कच्ची शराब के 58 पाउच लेकर बेचने जा रहे शाखा पुत्र आम सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 बंडिया को गिरफ्तार किया है जबकि विद्युत विभाग के अवर अभियंता प्रदीप सिंह खाती द्वारा नगर में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो लोगों के विरुद्ध कटिया डालकर विद्युत चोरी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसमें इब्ने अली पुत्र इकराम निवासी बंडिया तथा मुस्ताक पुत्र राजा उन निवासी बंडिया के विरुद्ध विद्युत चोरी करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com