चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो गिरफ्तार
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
बताते चलें कि बिन्दुखत्ता स्थित पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी सचिन कठायत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह ने लिखित रूप से कोतवाली लाल कुआं में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह अपने दोस्त सूरज मिस्त्री की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल UK-04AF-0315 को HDFC Bank के पास खड़ी करके मुरादाबादी चिकन बिरयानी की दुकान में खाना खाने गया हुआ था इसी दौरान खाना खाकर जब वापस आया तो देखा कि उसके दोस्त की स्प्लेंडर प्लस बाइक को कोई लेकर फरार हो गया |
जिसको लेकर कोतवाल डीएल वर्मा ने पूरे मामले की विवेचना चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह को सौपते हुए एक टीम का गठन किया गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया और मुखबिर की सूचना एवं विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर उक्त बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले प्रकाश में आए अभियुक्त सुमित पाल सागर पुत्र स्वर्गीय मैकूलाल निवासी कालिका मंदिर के पास दो किलोमीटर, लाल कुआं नैनीताल उम्र 21 वर्ष तथा किशन मौर्या पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद निवासी पता उपरोक्त उम्र 19 वर्ष को कालिका मंदिर के पास से मय चोरी की मोटरसाइकिल के गिरफ्तार कर लिया |इधर गिरफ्तारी टीम में रूप से चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ सोमेंद्र सिंह,कांस्टेबल चंद्रशेखर ,कांस्टेबल आनंदपुरी,कॉन्स्टेबल गुरमेज सिंह मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com