गंगोलीहाट में दो गायें 15 दिन से ठंड व भूखे- प्यासे छोड़े
-बजरंग दल ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से की शिकायत
-उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कराया दोनो गायों के मालिकों का पता
-अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने कहा नोटिस भेजा जा रहा है दोनों गौ स्वामियों को
कविता रावल
एक तरफ उत्तराखंड सरकार गौवंश को बचाने के लिए गौशाला व गौसदन बनाने के लिए तेजी से प्रचार-प्रसार कर रही है तो वही पिथौरागढ़ जिले में मात्र एक गौसदन सरकार की ओर से बड़ाबे में बनाया गया है जबकि गंगोलीहाट में गौसदन नही है । बिगद 15 दिनों से गंगोलीहाट में दो गाय उनके मालिकों द्वारा छोड़ दी गई जो गायें भयंकर ठंड व भूख प्यास का सामना करने को मजबूर हैं। बजरंग दल गंगोलीहाट के अध्यक्ष ललित उप्रेती ने इसकी शिकायत उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जोशी से की । डॉ पंकज जोशी द्वारा हिंदुस्तान को बताया गया की गायों में लगे टैग नंबर से उनके स्वामियों का पता लगाया गया जिनकी पहचान राधिका देवी नागदेव मंदिर वार्ड 4 बेरीनाग व नीमा देवी लक्ष्मी नगर वार्ड 6 बेरीनाग के रूप में हुई ।
इस संबंध में जब नगर पंचायत गंगोलीहाट के अधिशासी अधिकारी कमल कुमार से वार्ता की तो उनका कहना है कि दोनो गौ स्वामियों के खिलाफ गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत नोटिस भेजा जा रहा है । बताते चलें कि विगत कई वर्षों से पहाड़ में कुछ लोग गायों को दूध न देने की स्थिति में आवारा छोड़ दे रहे हैं या जंगल में बांध कर आते हैं । इधर गंगोलीहाट में आवारा घूम रही दो गायों को बेरीनाग नगर पंचायत की 2 महिलाओं द्वारा छोड़े जाना गोवंश के लिए बहुत दुःखद है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com