एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

हल्द्वानी (नैनीताल)। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। इस वार्षिक क्रीडा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर जगदीश प्रसाद निदेशक उच्च शिक्षा, विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री सुरेश पांडे अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं सहायक निदेशक खेल उत्तराखंड के साथ महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक व प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों के द्वारा खेल मसाल के प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया। इस अवसर पर 78 यूके एनसीसी बटालियन, 24 UK एनसीसी बटालियन, एवं एयर विंग के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि को एनसीसी के छात्रों द्वारा सलामी दी गई। निदेशक उच्च शिक्षा एवं मुख्य अतिथि ने छात्रों को खेल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की, व खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई गई। खेल 800 मीटर पुरुष- महिला फाइनल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई, वही लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ ऊंची कूद मैं पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आयोजन के अंत में 5000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष एवं महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया। बुद्ववार 14 दिसंबर 2022 को भी प्रतियोगिताएं विधिवत ढंग से चलेंगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

आज की प्रतियोगिताओं के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी द्वारा छात्रों को खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, उक्त खेल प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में समस्त प्राध्यापकों के साथ-साथ एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर आयोजक सचिव, डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर संजय खत्री, प्रोफ़ेसर सीएस जोशी, डॉक्टर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर गोविंद सिंह बोरा, डॉक्टर सुरेश टम्टा , लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमित सचदेवा, डॉक्टर नवल लोहानी ,उषा पंत, लेफ्टिनेंट ज्योति टम्टा आदि सम्मिलित थे। डॉक्टर कमला पंत, प्रोफेसर प्रभा पंत ने प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।आज की प्रतियोगिता का समापन 5000 मीटर पुरुष महिला दौड़ के साथ किया गया,जो बहुत ही रोचक प्रतियोगिता रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119