सल्ट विकास संघर्ष समिति की दो दिवसीय पद यात्रा भिकियासैण में सम्पन्न
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। सल्ट विकास सघर्स समिति के बैनर तले एक फरवरी 2023 रामनगर से शुरू भिकियासैंण तक एक पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा रामनगर- धनगढ़ी, मोहन सौरल, मछोड़, घट्टी, बासोट होते हुए आज भिकियासैंण बाजार पहुंची। पद यात्री दिन और रात लगातार अपने मिशन पर चलते हुए भिकियासैंण बाजार में हाथ में तिरंगा झंडा लिए पहुँचे, और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक नुकड्ड सभा की, जिसमे यात्रियों द्वारा अपने पद यात्रा का अनुभव बताते हुए यात्रा के मकसद को बताया कि आज उत्तराखंड धामी सरकार की नाकामी बताता है कि आज प्रदेश की सड़को का खस्ता हाल है, जनता आए दिन गड्ढों में जान हथेली पर रख कर सफर कर रही है, लेकिन गूंगी बहरी सरकार को कोई लेना देना नहीं है। सरकार अपने दलालों और भ्रष्ट मंत्री और कार्य कर्ताओं को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। प्रदेश में सड़को का खस्ता हाल है, बेरोजगारी चरम पर है,और पदेश में पूरी तरह गुंडा राज चल रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य, विभाग चौपट है । आज तक अंकिता भंडारी और जगदीश हत्या पर सरकार मौन है। और जोशी मठ और कर्णप्रयाग के लोगो को कोई न्याय नहीं मिला।
सरकारी नौकरियों में खूब दलाली हो रही है, क्योंकि पेपर से पहले पेपर लीक हो जाता है, और यूकेएसएस में जिस तरह से अपराधियों को जमानत मिल रही है, उससे साफ है कि सरकारी पहल न्याय में शून्य है ताकि अपराधियों को बचाया जा सके । आज इतनी बड़ी महंगाई हो जाने के बाद आज केंद्र और प्रदेश सरकार मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर को मात्र 211/ रुपए दिए जा रहे हैं और उसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि वह पैसा मजदूर को मिलेगा की नही तथा दूसरी ओर कुशल मजदूर की मजदूरी 450/ रूपये से घटा कर 350/ सौ रुपए कर दिया गया है। इससे लगता हैं कि सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही बल्कि पूंजी पति लोगो के लिए काम कर रही है। इस पद यात्रा में शामिल नारायण सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, घन्नानद शर्मा, देवेंद्र रावत पूर्व प्रधान मैनाकोट, आनंद राम और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी, श्याम बोरा आदि लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com