रिश्वत लेते पकड़े गए दो फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, विभागीय जांच शुरू

खबर शेयर करें

चंपावत। रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़े वन विभाग के दो फॉरेस्ट गार्डों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को शनिवार को एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

चंपावत वन प्रभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे पिथौरागढ़ के डीएफओ आशुतोष सिंह ने सतर्कता विभाग की कार्रवाई के बाद रविवार को दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। संबंधित वन चौकी पर अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मध्यमेश्वर यात्रा पर आए लखनऊ के युवक की झरने में डूबकर मौत

विजिलेंस की कार्रवाई
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने शनिवार को चंपावत से करीब तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी पर दबिश दी। यहां फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” -राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

जानकारी के अनुसार, दोनों कर्मचारियों ने चीड़ की लकड़ी से लदी गाड़ी को पकड़ने के बाद मामला निपटाने के लिए पहले 40 हजार रुपये की मांग की थी, बाद में 20 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऋषिकेश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -शराब ठेका बंद करने की उठी मांग

प्रभारी डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों फॉरेस्ट गार्डों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119