अस्पताल के दो चिकित्सकों समेत नौ के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें

पिछले साल दिसंबर में विवाहिता के प्रसव के दौरान उचित उपचार न दिलाए जाने की सूरत में महिला की मौत हो गई थी। इस संबंध में विवाहिता के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के साथ-साथ नगर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक व महिला चिकित्सक पर भी आरोप लगाए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देर रात कुल नौ आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है।

मोहम्मद लुकमान निवासी कस्बा थाना भवन जनपद शामली उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी नजीबा का विवाह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पठानपुरा निवासी मारूफ के साथ 27 नवंबर 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। जिसमें उसने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया था। आरोपी कुछ दिनों के बाद ही फिर से विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे तथा उसे अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग भी करने लगे। उसके द्वारा जब रुपयों की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सहायक वन संरक्षक हल्द्वानी निवासी महिला ने पति, ससुर, ननदों और देवर पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और दहेज की मांग का लगाया आरोप

पीड़ित द्वारा तहरीर में बताया गया कि 31 दिसंबर 2023 को उसकी बेटी नजीबा को प्रसव पीड़ा हुई तो आरोपी उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां पर उसकी हालत को खराब देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। लेकिन आरोपी जानबूझकर उसकी बेटी को कोतवाली के निकट एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉ. अकरम उर्फ असलम तथा महिला चिकित्सक डॉ. शहनाज ने जबरन उसकी पुत्री का प्रसव कराया। खून अधिक बह जाने के कारण उसकी पुत्री की हालत खराब हो गई तब उक्त चिकित्सकों द्वारा कहा गया कि उसे हायर सेंटर ले जाया जाए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसकी दूसरी पुत्री के सामने योजना बनाई की विवाहिता को इस समय रास्ते से हटाना सबसे बेहतर समय है। जिसके चलते उन्होंने उनसे अच्छे अस्पताल में भर्ती न करा कर एक छोटे से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर लगभग उसकी मृत्यु हो गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...आज से दस दिनों के लिए क्वारब से फिर यातायात बंद

आरोपी बाद में उसे लेकर देहरादून स्थित हायर सेंटर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित का कहना है कि आनन-फानन में आरोपी मृतक को सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वह वहां पहुंच गया तथा उसने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों विवाहिता के पति मारूफ, सास सन्नो उर्फ शमीम, ससुर चांद खां, आशना, इनाम, महशर, इरफान तथा दो अन्य के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119