मसूरी के पास कार खाई गिरने से दो पर्यटकों की मौत, चार घायल
देहरादन। मसूरी के पास देहरादून मार्ग पर शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ। पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अन्य चार घायल हैं। सवेरे पांच बजे सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्यटक नोएडा से मसूरी घूमने आ रहे थे।
मसूरी कोतवाली निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ पर एक कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान देखा तो तीन लोग कार से बाहर से बाहर निकालकर खुद ऊपर मार्ग पर आए गए थे। जबकि, तीन कार में फंसे हुए थे। पुलिस ने रेस्क्यू के लिए फायर सर्विस और एसडीआरएफ को बुलाया। कार में फंसे तीनों लोगों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया। इस दौरान दो की मौत हो चुकी थी। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। कार सवार पेशे से मजदूर बताए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com