मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे दो युवक गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लोकसभा निर्वाचन को लेकर जनपद की पुलिस व्यवस्था सतर्क मोड पर है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी कर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को भतरौजखान पुलिस ने 02 लोगों से अवैध गांजा बरामद किया है।

थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल बुलेट संख्या यूके19ए-8329 को रोककर चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार 02 युवकों अवनीश राजौरिया (25 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार राजौरिया निवासी ग्राम सोनी थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल निवासी रामनगर व असलम (28 वर्ष) पुत्र तौफीक अहमद निवासी टांडा मल्लू थाना रामनगर जनपद नैनीताल के पिट्ठू बैग से 3 किलो 965 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्विट्जरलैंड की युवती के लिए पुलिस बनी फरिश्ता  

अवैध गांजा बरामद होने पर अभियुक्तगण अवनीश राजोरिया व असलम को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल वाहन को सीज किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। यहाँ थाना भतरौजखान पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रकाश सिंह, नीरज पाल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119