पिथौरागढ़ में चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ के एक गांव से चरस लेकर पिथौरागढ़ आ रहे दो युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस पूछताछ में जुटी है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में बडाबे रोड़ पर शराब को लेकर वाहन चालकों की तलाशी ली। बडाबे से पिथौरागढ़ की ओर एक मोटर साइकिल में आ रहे दो युवाओं को रोक लिया। वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल से 240.9 ग्राम चरस बरामद की गई।
चंद्रभागा निवासी अभियुक्त शुभम सिंह महर व किरगांव निवासी अभियुक्त पवन मल्ल को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। युवाओं ने बताया कि बडाबे गांव के एक व्यक्ति से वह चरस लेकर आ रहे थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस धारा- 8/20/60 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में वरिष्ठ एसआई मदन सिंह बिष्ट,एसआई बसंत पंत,हरिओम शर्मा,गोविंद सिंह मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com