समुदाय विशेष के कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद पुलिस ने देवगंगा विहार छड़ायल निवासी मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के खिलाफ थाना काठगोदाम में देर रात नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कारोबारी के खिलाफ युवती के भाई ने दमुवाढूंगा स्थित घर में जबरन घुसने और युवती को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में दमुवाढूंगा निवासी युवक ने बताया कि बीते गुरुवार की रात कारोबारी नूर मोहम्मद उनके घर में जबरन घुस आया। युवक के अनुसार, उस समय घर में उसकी बहन अकेली थी। आरोपी को देखकर डर के चलते जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास लोग पहुंचे और आरोपी को पकड़कर काठगोदाम थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि गुरुवार की रात पीड़ित युवती ने कारोबारी के परिचित होने की बात कहते हुए तहरीर देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार को जब मामला दूसरे पक्ष के कुछ संगठनों तक पहुंचा तो उन्होंने शुक्रवार को कारोबारी के छड़ायल स्थित मकान और दुकान में पहुंचकर तोड़फोड़ की। साथ ही घर में खड़ी तीन बाइकों में आग भी लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर किसी तरह काबू पाया था। इसके बाद शुक्रवार रात तक युवती और उसके भाई के बीच तहरीर देने या न देने को लेकर बातचीत चलती रही। पुलिस भी इंतजार में रही। शुक्रवार रात करीब 12 बजे पीड़ित युवती के भाई ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपी कारोबारी नूर मोहम्मद के खिलाफ बीएनएस की धारा 332, 352 और 353 में नामजद मुकदमा दर्ज किया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि जांच मे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर बैंक को लगाया चार करोड़ का चूना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119