शादी का कर्ज नहीं चुका पाया तो कर ली आत्महत्या
हल्द्वानी। शादी के लिए एक युवक ने कर्ज लिया और कर्ज न चुकाने के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में आ गया। लगातार तनाव में आने के कारण युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आनन-फानन में परिजन उसे पांच दिन पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां पर युवक ने उपचार के दौरान बीती रात्रि दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार फतेह उल्लाह गंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी 38 वर्षीय अजय कुमार पेशे से मजदूर था। परिजनों के अनुसार चार साल पहले उसने काफी कर्ज लेकर शादी की थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। शादी के कर्ज के साथ वह मासिक कमेटी भी जमा कर रहा था। इससे वह काफी तनाव में आ गया। बताया जा रहा कि बीते 25 जून की रात अजय ने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। फंदे पर लटका देख युवक को परिजनों ने आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा और मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। अजय की हालात में सुधार न होने पर उसे 29 जून को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसने बीती रात्रि उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com