152 टिन अवैध लीसे से भरा वाहन किया जब्त, तस्कर फरार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। वन विभाग ने करीब दो लाख रूपये मूल्य के 152 टिन लीसे के बरामद किये हैं। वहीं तस्करी में संलिप्त तस्कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि में मुखबिर की सूचना पर रानीखेत वन क्षेत्र के सौनी डाठ के निकट रानीखेत रामनगर मोटर मार्ग पर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध लीसा अभिवहन सम्बन्धी जाँच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मार्ग में वाहन संख्या यूपी22 टी 7096 आयशर संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसकी जांच करने गई टीम के वाहन को संदिग्ध वाहन चालक द्वारा क्षति पहुँचाते हुए तेज गति से भागने की कोशिश की गई।

तस्कर चलते वाहन को खैरना के समीप छोड़कर फरार हो गए। खैरना पुलिस की मदद से वाहन की जांच की गई। वाहन में 152 टिन लीसे से भरे हुए पाए गए। बरामद लीसे की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। संदिग्ध वाहन को विभागीय टीम द्वारा रानीखेत वन क्षेत्र के लीसा डिपो गनियाद्योली में रखा गया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध लीसे के अभिवहन में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की जायेगी। यहाँ टीम में वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय, जगदीश चन्द्र सिंह, सौरभ सिंह जीना एवं खैरना पुलिस की टीम शामिल रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119