एनएमएमएस के विरोध में धौलादेवी ब्लाक के ग्राम प्रधान हुए लामबंद


-नौ जनवरी से धरना प्रदर्शन करने का एलान
गणेश पाण्डेय
दन्यां। मनरेगा कार्यों में मजदूरों की मोबाइल मोनीटरिंग सिस्टम के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश को लेकर ग्रा एनएमएमएस के विरोध में धौलादेवी ब्लाक के ग्राम प्रधान हुए लाम म प्रधानों ने विरोध दर्ज किया है। विकासखंड धौलादेवी में एकत्रित हुए ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए एनएमएमएस प्रणाली को बंद करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान संगठन धौलादेवी के अध्यक्ष प्रताप सिंह गैडा़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानों ने एनएमएमएस प्रणाली को अव्यवहारिक बताया है। प्रधानों ने कहा है कि सरकार ने मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य बना दिया है जो पर्वतीय परिप्रेक्ष्य में ठीक नहीं है। ग्राम प्रधानों ने इस आदेश को तत्काल वापस लिए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। ग्राम प्रधानों ने त्वरित निर्णय न लिए जाने पर 9 जनवरी से ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने और मनरेगा कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ धौलादेवी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में प्रताप गैड़ा, गीता देवी बेलक, पूजा बसौली, हेमा गैड़ा खोला, एमसी पांडे कलौटा, जानकी देवी नौगांव, मनोज कुमार, बबीता, मनोहर सिंह, रमा देवी, भीमराम, महिमा भट्ट, बसंत जाेशी, कमल कुमार सिंह सहित खटियोला, नायलधूरा, तोली, फल्याठ आदि अनेक ग्राम पंचायतों के प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com