दर्शकों ने भरत शत्रुघ्न के अभिनय को सराहा, श्रीमहाकाली रामलीला में उमड़ी दर्शकों की भीड़

खबर शेयर करें


कविता रावल
गंगोलीहाट की प्रसिद्ध श्री महाकाली दरबार रामलीला के छटे दिवस पर दशरथ के प्राण त्यागने की सूचना भरत को मिली तो शोकाकुल हो गए माता कैकई से भरत का संवाद , शत्रुघ्न द्वारा मंथरा की पिटाई का अभिनय , भरत बनवासी वेश में राम को लेने चित्रकूट गए , केवट परिवार की प्रस्तुति , भरत राम का संवाद , भरत राम के खड़ाऊ लेकर अयोध्या को लौटने तक का सुंदर मंचन किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सिंह बोहरा व चंचल सिंह रावल को कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , सचिव किशन उप्रेती ने बैज अलंकृत कर सम्मानित किया । श्री महाकाली दरबार रामलीला देखने को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है । भरत का चिराग धानिक , शत्रुघ्न तुषार रावल ,सुमंत किशन उप्रेती, निषाद नवीन उप्रेती, पूरन बोरा ने अभिनय किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनी झील में तैरता मिला पनुवानौला के युवक का शव, आठ अक्टूबर से था गायब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119