भैरूचौबटटा निवासी युवक के सड़क हादसे में मौत के बाद पूरे गांव में मातम

खबर शेयर करें

बागेश्वर। काशीपुर सड़क हादसे में भैरूचौबटटा निवासी युवक के सड़क हादसे में मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिवार कुछ माह पूर्व दुखों से गुजरा हुआ था। लेकिन एक बार फिर परिवार पर भरी संकट आ गया है। बता दें कि बनिया उड़ियार भैरूचौबटटा निवासी 30 वर्षीय कमलेश कुछ दिन पूर्व ही पत्नी और अपने बच्चे के साथ मोहल्ला टांडा उज्जैन क्षेत्र काशीपुर अपने ससुराल होली मनाने गया था।

होली मनाने के बाद उसे रविवार को घर आना था, लेकिन शनिवार को एक सड़क हादसे में उसका निधन हो गया। मृतक अपने पीछे तीन साल का लड़का व पत्नी समेत परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश के पिता का छह महीने पहले ही निधन हुआ था। इस दुख को परिजन अभी भूले भी नहीं की होली पर एक सड़क हादसे ने उनके परिवार की खुशी छीन ली। घटना की सूचना के बाद गांव में भी शोक की लहर है। रविवार को मृतक का नाम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119